Punjab में Captain Amarinder को लेकर विवाद!, Harish Rawat ने दी ये सफाई | वनइंडिया हिंदी

2021-08-25 1

Punjab AICC in-charge Harish Rawat has said the party will contest the 2022 Punjab polls under the leadership of Chief Minister Amarinder Singh.Harish Rawat has told disgruntled Punjab ministers that Captain Amarinder Singh will lead the party in the 2022 assembly elections. He has signalled that the demand to replace Singh will not be accepted. Watch video,

अगले साल Punjab Assembly Election होने है इससे पहले ही पंजाब में Captain Amarinder Singh के खिलाफ बगावत देखने को मिल रही है. कैप्टन के नेतृत्व को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. करीब 25 विधायक और मंत्री भी कैप्टन के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं. चुनाव से ऐन पहले पंजाब में ये बगावत कांग्रेस के लिए खतरा भी साबित हो सकता है. इस बीच Harish Rawat ने साफ किया है कि कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. देखिए वीडियो

#CaptainAmarinder #HarishRawat #Punjab